Home » Uttarakhand » उत्तराखंड में बकरी पालन . Gaot Farming In Uttarakhand

उत्तराखंड में बकरी पालन . Gaot Farming In Uttarakhand

by Surjeet Singh
Gaot Farming In Uttarakhand

यदि आप भी उत्तराखंड में रह कर  कम निवेश में अपना व्यवसाय  करने की सोच रहे है तो आप एक सही वेबसाइट पे आये है. उत्तराखंड क्लब आपको रोजगार के अवसर प्रदान कर रहे है. आज हम आपको बताने वाले है की आप किस तरह से उत्तराखंड के  गांव में  रह कर खुद का एक बिजनेश शुरू कर सकते है और मेहनत के बलबूते पर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है।

बकरी पालन योजना को शुरू करने का ख्याल तो आपके पास होगा लेकिंन एक अच्छी रणनीति के अभाव आपको पीछे धकेल देता है किन्तु चिंता करने की कोई बात नहीं है उत्तराखंड क्लब हर कदम में आपके साथ है|

बकरी पालन योजना क्या है 

बकरी पालन योजना एक ऐसी योजना है किसके तहत उत्तराखंड में  रह रहे  बेरोजगार युवाओं  को आत्मनिर्भर बना कर रोजगार का अवसर प्रदान किया जाता है. जिसके लिए सरकार द्वारा हर  इच्छुक व्यक्तियों  को 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है. जिससे वो अपने व्यवसाय  को शुरू करने मैं आर्थिक रूप से सक्षम हो पाए. यदि आप भी बकरी पालन का व्यवसाय  शुरू करना चाहते है तो आपके पास ये सभी पात्रता होनी चाहिए|

  1. आवेदक मुख्या रूप से उत्तराखंड के निवासी होने चाहिए
  2. आवेदक की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए
  3. आवेदक पिछले पांच सालों मैं किसी अन्य स्वरोजगार योजना का लाभ न ले रहे हो
  4. बैंक मैं किसी प्रकार का लोन न चल रहा हो

उत्तराखंड मैं बकरी पालन व्यवसाय. goat farming subsidy in uttarakhand. goat farming training in uttarakhand. uttarakhand subsidy schemes for farmers

उत्तराखंड  बकरी पालन योजना के लिए  दस्तावेज

  1. मूल निवास प्रमाण पत्र
  2. आधार कार्ड, लिंक मोबाइल नंबर के साथ
  3. राशन कार्ड
  4. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  5. बैंक खाता पासबुक
  6. दिव्यान्गता का प्रमाण पत्र (यदि लागु हो)
  7. बकरी पालन प्रोजेक्ट रिपोर्ट
 बकरी पालन योजना  के लिए आवेदन कैसे करें

ऊपर दिये गए सभी दस्तावेज  तैयार करने के बाद आप अपने नजदीकी ब्लॉक या पशुपालन विभाग से संपर्क कर सकते है  उनके द्वारा बताई गई गतिबिधिओं को अपना कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है इसमें आपका कुल खर्चा 1 से 2 लाख रूपए के बीच आ सकता है जिसमें से 50 प्रतिशत सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप में  दे दिया जाता है|

You may also like

Leave a Comment