Home » Government Support » गौरा देवी कन्या धन योजना

गौरा देवी कन्या धन योजना

by Surjeet Singh
nanda-devi-kanya-dhan-yojna

उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य के विकास के लिए तरह तरह की योजनएं बनाई जाती है।  जिससे की राज्य के निवासी आत्मनिर्भर बन सकें और अपने पैरों पर खड़ा हो सकें।  उन्ही योजनाओं में से एक है नंदा देवी कन्या धन योजना जिसे की राज्य के बेटियों के बनाया गया है। उत्तराखंड क्लब के आज के इस लेख में हम आपको नंदा देवी कन्या धन योजना  के बारें में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है यदि आप भी इस योजना का लाभ लेने की सोच रहे है तो उससे पहले योजना और योजना की पात्रता के बारें में जरुरु पढ़ ले।

गौरा देवी कन्या धन योजना  क्या है

जिस तरह से बेटे इस देश का भविष्य है ठीक उसी प्रकार से बेटियाँ भी इस देश का भविष्य है।  हम सभी जानते है की केवल पुरुष युवा वर्ग को ही आगे बढ़ने का अवसर दे कर देश  आगे नहीं बढ़ सकता और ना  ही देश समृद्ध  हो सकता है इसलिए  आगे बढ़ने का अधिकार देश के बेटियों को भी मिलना चाहियें। इसी बात को भली भाँति जानते हुए उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा  2017 में  नंदा देवी कन्या धन योजना का सुभारम्भ किया गया है जिसके अंतर्गत राज्य में रह रहे गरीब परिवार के बेटियों को बाहरवीं पास करके आगे की पढाई के लिए 52000 रूपए की आर्थिक मदद दी जाती है।

योजना का नाम नंदा गौरा  देवी कन्या धन योजना
योजना का प्रांरभ 2017
राज्य का नाम उत्तराखंड
सम्बंधित विभाग महिला सशक्तिकरण और बाल विकास
उद्देश्य आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभार्थी प्रदेश की लड़कियां

उत्तराखंड नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना की किस्तें 

यह आर्थिक सहायता गरीब वर्ग के परिवारों की बेटियों को दी जाती है ताकि वह आपने आगे की पढ़ाई के लिए उत्साहित हो सके और बेटियों को भी आगे बढ़ने का मौका मिले।  बताना चाहिँगे की योजना के तहत 52000 रूपए की धन राशि किस्तों के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खातें में डाल दिए जाते है।

जन्म के समय 5,000 रुपए
जन्म के 1 साल बाद 5,000 रुपए
8वीं पास करने के बाद 5,000 रुपए
10 वीं पास करने के बाद 5,000 रुपए
12 वीं पास करने के बाद 5,000 रुपए
स्नातक या डिप्लोमा के बाद 10,000 रुपए
लड़की की शादी के समय 16,000 रुपए

गौरा देवी कन्या धन योजना हेतु पात्रता

  1. आवेदक उत्तराखंड का मूल निवासी होना चाहिए।
  2. आवेदक 12 वी कक्षा उत्तीर्ण होनी  चाहियें।
  3. BPL कार्ड वाले ही इस योजना का लाभ ले सकते है।
  4. परिवार की आय ग्रामीण क्षेत्रों में 15,976 रुपये और शहरी क्षेत्रों में 21,206 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  5. आवेदक की आयु आवेदन के समय 25 साल से कम होनी चाहियें।

गौरा देवी कन्या धन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. फोटो
  2. मोबाइल नंबर
  3. बीपीएल कार्ड
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. जाति प्रमाण पत्र
  6. परिवार रजिस्टर की प्रति
  7. हाई स्कूल की मार्कशीट
  8. 12 वीं कक्षा के रोल नंबर
  9. अविवाहित होने का प्रमाण पत्र
  10. मतदाता कार्ड एवं आधार कार्ड

आवेदन की प्रक्रिया

यदि आप भी गौरा देवी कन्या धन योजना की पात्रता रखते है तो आप भी इस भी इस योजना का लाभ ले सकते है।  आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों  मध्यमों से किया जा सकता है।  आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है और फॉर्म डाउनलोड भी कर सकते है।  डाउनलोड किये गए फॉर्म को आप प्रिंट कर सकते है या ये फॉर्म आपको अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र पर भी मिल जायेगा।  फॉर्म में पूछी गई जानकारी को अच्छी तरह भर कर मांगें गए दस्तावेज जोड़ सकते है और अपने बिद्यालय के प्रधानचार्य की मुहर लगा कर आप आंगनवाड़ी केंद्र में जमा कर देंगें। सभी दस्तावेज की  जांच पड़ताल के बाद यदि आप इस योजना के लिए चयनित किये जाते है तो आपको लाभ प्रदान किया जाता है।

You may also like

Leave a Comment