देवभूमि उत्तराखंड में अनेक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है। जिसमे से एक श्री हनुमान धाम मंदिर है। जो कि विश्व का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर है। यह मंदिर उत्तरखंड राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर सहर से महज 8 किलो मीटर कि दुरी ग्राम छोई पर स्थिति है | श्री हनुमान धाम मंदिर में विश्व के अनेक मंदिरो में से अनोखी विशेषता देखने को मिलती है | इस मंदिर के अंतर्गत श्री राम भक्त हनुमान जी के 9 रूपो देखने के साथ उनकी 12 लीलाओ देकने का भी सौभाग्य प्राप्त होता है। इस मंदिर में सालाना लाखो श्रद्धालु का आगमन होता है। मंदिर के पीछे की ओर नदी निकलती है
हनुमान धाम मंदिर का इतिहास
माना जाता है कि श्री हनुमान जी ने विजय नामक एक व्यक्ति के सपनो में स्वम अपने दर्शन दिए। व उस व्यक्ति से मंदिर स्थापित करने को कहाँ। जिससे उस व्यक्ति ने हनुमान जी कि बात को ध्यान में रखते हुए। बातो का प्रसार किया व आज उस स्थान पर एक भव्य पावन हनुमान धाम मंदिर स्थापित है |
हनुमाना धाम में स्थापित प्रतिमाएं
हनुमान धाम में श्री राम भक्त हनुमाना के आलावा आपको भगवान श्री राम व सीता माता एवं दुर्गा माता भगवान शिव के साथ साथ पार्वती माता,कार्तिक ,गणेश भगवन , नंदी महराज भी विराजमान है।
हनुमान मंदिर कैसे पहुंचे
-
रेल मार्ग द्वारा हनुमान मंदिर कैसे जाये
यदि आप हनुमान धाम मंदिर ट्रेन के माध्यम से आना कहते है तो इस मंदिर का नजदीकय रेलवे स्टेशन रामनगर में स्थित है। जो की हनुमान धाम मंदिर से 9 किलो मीटर की दुरी पर स्थित है जहाँ से हनुमान मंदिर तक की दुरी ई-रिक्शा व टेम्पो के माध्यम से आप पूर्ण कर सकते है।
-
वायु मार्ग द्वारा हनुमान मंदिर कैसे जाये
अगर आप उत्तराखंड नैनीताल जिले में हनुमान धाम मंदिर के दर्शन करना चाहते है। व आप मंदिर से काफी दूर स्थित है तो आप वायु मार्ग (एरोप्लेन) का भी प्रयोग कर सकते हो। हनुमान धाम मंदिर से नजदीकी हवाई अड्डा न्यूनतम 80 किलो मीटर की दुरी पर स्थित है। जिसके बाद आप बस व टेक्सी का भी प्रयोग कर हनुमान धाम आसानी से पहुंच सकते हो।
-
सड़क मार्ग के माध्यम से हनुमान मंदिर कैसे जाये
अदि आप बस के माद्यम से हनुमाना मंदिर जाना चाहते है। तो हनुमान मंदिर का नजदीकी बस अड्डा रामनगर में जो की हनुमान मंदिर से 9 किलो मीटर की दुरी पर स्थित है।