Home » Business » होमस्टे बनाने का तरीका और चलाने की ट्रेंनिग

होमस्टे बनाने का तरीका और चलाने की ट्रेंनिग

by Surjeet Singh
homestay-trainng-in-uttarakhand
  1. उत्तराखंड क्लब होमस्टे बनवाने वाले इच्छुक ग्रामीणों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करता है जिसके तहत आधुनिक शैली से पुराने मकानों  को नए तरीकें से बनाने में सहायता करेगा  और विभिन्न तरह के ब्यंजन बनाने के लिए होमस्टे के मालिक या उनके घर के सदस्य को ट्रेनिंग देगा.
  2. उत्तराखंड क्लब होमस्टे बनाने के लिए लोन ( ऋण ) की ब्यवस्था प्रदान करेगा, जोकि माकन मालिक होमस्टे चलाते-चलाते आसान किस्तों मैं उसकी अदाई कर सकते है.
  3. उत्तराखंड क्लब होमस्टे बनाने के बाद आपके होमस्टे का मार्किट मैं प्रोमोशन और ग्राहकों को भेजने का कार्य भी करेगा.

homestay kese banaye information

दो कमरों के होमस्टे चलाने से होने वाले फायदे

यदि किसी होमस्टे को साल के 365 मैं से 100 दिन चलाया जाता है तो इससे होने वाले सम्भाबित  फायदे का अनुमान कुछ इस तरह से लगया जा सकता है.

दो कमरों का एक दिन के हिसाब से  आय खाने का अनुमानित  आय कुल आय

 

ब्यवस्था एवं अन्य लगने वाला खर्चा मिलने वाला अनुमानित लाभ
1500×100

= 150.000

800×100

= 80.000

230.000 500×100

=50.000

180.000

 

You may also like

Leave a Comment