देश में खेल क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा खिलाडियों के प्रोत्साहन हेतु तरह तरह की योजनएं बनायी जाती है। उन्हीं योजनाओं में से एक मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना है। जो की उत्तराखंड सरकार द्वारा चालू की गई है। योजना के माध्यम से राज्य के खिलाडियों को प्रोत्साहन हेतु सहायता प्रदान की जाती है। आज हम आप लोगों के साथ मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के बारें में जानकारी साझा करने वाले है की कौन कौन से लोग योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है |
क्या है मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना
29 अगस्त 2022 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के माध्यम से राज्य के 8 से लेकर 14 वर्ष के उभरते हुए खिलाड़ियों को आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहन के तौर पर 1500 रूपए खेल छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। योजना के तहत राज्य के 3900 प्रतिभावान छात्रों का चयन किया गया है। और साथ में उत्तराखंड राज्य के प्रत्येक जिलें से 300 बालक बालिकाओं को इस योजना में शामिल किया जायेगा। इससे बच्चों को खेल के प्रति रूचि बढ़ेगी और वह अपने अंदर के असली हुनर को पहचान पाएंगे।
योजना का नाम | उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना |
आरंभ तिथि | 29 अगस्त 2022 |
शुरू की गई | मुख्यमंत्री जी के द्वारा |
लाभार्थी | 8 से लेकर 14 वर्ष के खिलाड़ी |
लाभार्थी संख्या | प्रतिवर्ष 3900 |
उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत पात्रता
- केवल उत्तराखंड मूल के ही बच्चें इस योजना के लिए आवदेन कर सकते है।
- 14 से लेकर 18 साल तक के बच्चे इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है।
उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए आवदेन
उत्तराखंड राज्य के जो भी इच्छुक बच्चें उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है। उन्हें बताना चाहेंगे की उत्तराखंड सरकार द्वारा अभी इस योजन के आवदेन सन्दर्भ में किसी भी प्रकार की जानकारी उपलब्ध नहीं कराइ गई है। जब भी उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना से सम्बंधित नई जानकारी मिलती है हम आपको अपने पोर्टल के माध्यम से अद्यतन करने को कोशिश करेंगे। आप चाहें तो हमारें फेसबुक पेज का भी अनुसरण कर सकते है।