Home » Government Support » प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

by Surjeet Singh
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 60 पूरा कर चुके बुजुर्गो के लिए लाभान्वित है। योजना का गढन केंद्र सरकार के माध्यम शुरू की गई है। इसका प्रस्ताव भारत सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया है। लेकिन योजन का निर्वाह भारतीय जीवन बिमा निगम LIC निर्मित करती है। योजना की शुरुवात देश में 7 मई 2017 की गयी है। कुछ समय पूर्व इसकी धन राशि 7.5 लाख थी। जबकि कुछ समय पश्चात प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत मिलने वाली धन राशि निर्धारित सीमा को बड़ाकर दोगुना कर 15 लाख रूपए कर दिया गया है।

वरिष्ठ नागरिक द्वारा योजना को बीच में ही छोड़ दिया या रोक दिया जाता है तो योजन के मध्य में मच्योरिटी से पहले अपनी मूल रकम  निकालने  का भी  विकल्प प्रदान करती है। यदि  पैंशनर के साथ कोई घटना घटित हो जाती है या पैंशनर बीमार हो जाता है तो उसके द्वारा जमा की गयी धन राशि पेंशनर को 98% वापस कर दिया जायेगा। इस योजना के पश्चात अगर पेंशनर को तीन वर्ष पुरे हो जाए तो वो नागरिक अपनी जमा की गयी राशि से 75% लोन ले सकता है।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के फायदे
  1. वय वंदना योजना वस्तु एवं सेवा कर से मुक्त है।
  2. इसका लाभ केवल 60 वर्ष आयु से अधिक वाले नागरिक ले सकते है।
  3. इस योजना के माध्यम से आप 3,4 व 6 महा के अतिरिक्त कभीं भी धनराशि प्राप्त कर सकते है।
  4. इस योजन के तहत लाभार्थी व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर उसकी धन राशि नॉमिनी पर रजिस्टर्ड कर दिया जायेगा |
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लिए योग्यता

योजना के तहत लाभार्थी के पास भारत का स्थायी प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। प्रधानमंत्री वय वंदना योजना फार्म भरने के लिए  लाभार्थी के पास आधार से लिंक हुआ बैंक संख्या आवश्य होनी चाहिए। अगर व्यक्ति की आयु 60 या उससे अधिक है तभी नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकता है।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना जुड़े जरुरी दस्तावेज
  1. स्थायी प्रमाण पत्र
  2. बैंक पासबुक
  3. आधार संख्या
  4. पैन कार्ड
  5. जन्म प्रमाण पत्र
  6. मोबाइल नंबर
  7. आय प्रमाड पत्र (6 माह से अधिक का नहीं होना चाहिए )
  8. 4 फोटो (पासपोर्ट साइज )
प्रधानामंत्री वय वंदना योजना का आवेदन किस प्रकार करें

प्रधानामंत्री वय वंदना योजना से जुड़े सभी दस्तावेज आपके पास होने आवश्यक है। जिससे आवेदन के समय आपको समस्या का सामना न करना पड़े। इस योजना का आवेदन आप दो प्रकार से कर सकते है । यह आवेदन आप आपने नजदीकिय CSC सेंटर से ऑनलाइन व ऑफलाइन भारतीय जीवन बिमा निगम LIC से भी कर सकते है।

You may also like

Leave a Comment