उत्तरखंड के अंदर पारम्परिक गावं के माहौल मैं प्रकृति के नजदीक रहने का अवसर उत्तराखंड क्लब द्वारा जानकारी और बुक करने हेतु संपर्क करें |
उत्तराखंड में होमस्टे की सुविधा और उसका बिवरण
- पारम्परिक तौर तरीके से रहने की सुविधा गांव के पुराने मकानों मैं साफ़ सफाई के साथ ( बैडरूम ) सोने की ब्यवस्था साफ़ सफाई को ध्यान मैं रखते हुए बनाया गया है.
- इंग्लिश टॉयलेट ( बाथरूम) फाइव स्टार होटल की तरह बनायें गए है.
- पारम्परिक भोजन और इच्छा अनुसार खाना बनाने की कुशल ट्रेनिंग के बाद ऑर्गेनिक तरीके से लोकल खेती किया हुवा सब्जिया , फल फ्रूट और लोकल मांशाहारी ब्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है.
- होमस्टे बुक करने के लिए कंपनी द्वारा दी गई वेबसाइट मैं लॉगिन कर सकते है हमारें ऑफिस का स्टाफ आपसे संपर्क करके लोकेशन. गूगल मैप और इच्छा अनुसार पसंद किया गया विलेज और दूरिया मोहिया कराई जाएगी, जिससे आप पारम्परिक तरह से गांव मैं रहने का आंनद ले सकते है.
दोस्तों यह थी जानकारी यात्री के लिए उत्तराखंड मैं होमस्टे के बारें मैं. यदि आप लोग भी उत्तराखंड यात्रा का प्लान बना रहे है. रहने और घूमने के लिए एक अच्छी जगह की तलाश मैं है तो आपको उत्तराखंड क्लब के साथ जरूर संपर्क करना चाहियें. हमारी टीम आपकी मदत्त जरूर करेगी. उत्तराखंड क्लब आपको होमस्टे के साथ रहना- खाना और जहाँ आप यात्रा करना चाहते है उसके आस पास के प्रसिद्ध जगहों के बारें मैं जानकारी भी प्रदान करेगी| वेबसाइट के कार्नर मैं हमारे सोशल लिंक दिए हैं. आप हमें सोशल मीडिया के जरिए भी संपर्क कर सकते है. उत्तराखंड क्लब टीम जल्दी ही आपके साथ जुड़ेगी|