उत्तराखंड के गावों और पर्वतीय इलाकों में रहने वाले आज भी कई छात्र ऐसे है जिनका स्कूल घर से दूर होने के कारण स्कूल वे लोग स्कूल कम जाते है. जिसके कारण उनकी पढ़ाई ठीक से नहीं हो पाती है. अब ऐसी परिस्थिति मैं परीक्षा पास कर पाना उनके लिए बड़ी चुनौती का विषय रहता है. उनके पास यही सवाल होता है की आखिर स्कूल के अलावा 12th कक्षा की पढ़ाई कैसे कर सकते है जिससे परीक्षा अच्छे नम्बरों से पास की जा सकें. उत्तराखंड क्लब के आज के इस लेख मैं हम आपको उत्तराखंड 12th बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें. के बारें मैं जानकारी देने वाले है. तो बने रहियें इस लेख के साथ अंत तक|
उत्तराखंड 12 बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें
जैसा की हम सभी लोग जानते है की बिना अध्ययन के किसी भी परीक्षा को पास करना बहुत मुश्किल है. इसलिए अध्ययन तो किसी भी हालात में करना ही होता है. इसलिए ईमानदारी के साथ अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना जरुरी है. हम सभी लोग इस बात से भली भाती परिचित है की उत्तराखंड 12th कक्षा मैं दो तरह से पढ़ाई की जाती है यानि की साइंस और आर्ट्स दो स्ट्रीम के माध्यम से पढ़ाई की जाती है. और हर स्ट्रीम के अलग अलग विषय होते है इसलिए हर विषय के लिए अलग अलग तरह से तैयारी करना जरुरी है आज के लेख में हम केवल साइंस स्ट्रीम परीक्षा तैयारी के बारें मैं बात करने वाले है |
12वीं साइंस स्ट्रीम के लिए तैयारी कैसे करें
साइंस स्ट्रीम के बिद्यार्थियों के पढ़ाई की तैयारी कर पाना आर्ट्स वाले बच्चो के हिसाब से थोड़ा कठिन होता है इसलिए इन्हें ज्यादा मेहनत की जरूरत होती है लेकिन सही रणनीति के द्वारा हर परीक्षा को पास किया जा सकता है| साइंस स्ट्रीम मैं हमारें पास हिंदी, इंग्लिश, भौतिक विज्ञानं और रसायन विज्ञानं के साथ गणित या जीव विज्ञानं के बिषय रहते है| इसमें से सबसे ज्यादा कठिन विषय गणित और भौतिक विज्ञानं के साथ रसायन विज्ञानं रहते है लेकिन हर एक बिद्यार्थी के लिए ये विषय कठिन नहीं होते है कुछ बच्चे ऐसे भी होते है जो हिंदी को कठिन मानते है|
कठिन विषय का चयन करें – इस के अंतर्गत जो भी विषय आप लोगों को कठिन लगते है आप उनका चयन कर ले. चयन करने के बाद मुख्य कार्य है की हमें अपने सबसे कठिन विषय को सबसे ज्यादा समय देना है| यानि की दिन के 2 से 3 घंटे आपको अपने कठिन बिषय को देना जरुरी है|
डेली नोट्स बनायें – तैयारी करते समय नोट्स बनाना बहुत जरुरी होता है. नोट्स बुक मैं जो सवाल आपको कठिन लगते है उनके बारें मैं लिखे| विषय के अनुसार नोट्स बुक को अलग अलग भागों मैं बाट दें. कोशिस करें की कठिन सवालों को ही ज्यादा समय दें|
यूट्यूब से करें तैयारी – स्कूल न जा पाने वाले छात्र अपने स्टडी को मजबूत बनाने के लिए यूट्यूब वीडियोस का सहारा ले सकते है. आज कल हर कक्षा के हर विषय की यूट्यूब द्वारा भी पढ़ाई की जा सकती है. यूट्यूब मैं आपको तरह तरह के चैनल मिल जायेंगे. जिनकी सहायता से आप अपने परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर सकते है|
इंटरनेट से ले मदत्त – आज कल लगभग हर एक चीज के लिए हम लोग नेट का इस्तेमाल किया करते है वही देखे तो हर कक्षा के पढ़ाई की तैयारी भी हम लोग नेट के माध्यम से कर सकते है. नेट पर बहुत से वेबसाइट ऐसे है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने कठिन विषय की तैयारी आसानी से कर सकते है |
ग्रुप स्टडी करें – ग्रुप स्टडी और ग्रुप डिस्कस करना भी पढ़ाई के दौरान काफी हेल्पफुल रहता है. आप गांव के सभी बच्चे आपस मैं ग्रुप स्टडी भी कर सकते है इससे आप अपने कठिन विषय के ऊपर चर्चा कर सकते है जिससे आपको बहुत मदद मिलेगी|
पिछली परीक्षा के पेपर की मदत्त ले – पिछले साल की परीक्षा के पेपर आपको इकट्ठा कर लेने है. उसमें पूछे गए प्रशनों को हल करने की कोशिस करें ऐसा करने से आपको प्रश्न पत्र हल करने मैं सहायता मिलती है और एक आईडिया हो जाता है की परीक्षा मैं किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है. आप चाहे तो 3 से 4 साल पुराने प्रश्न पत्र ढूंढ सकते है और उन्हें हल कर सकते है. आपको पुराने पेपर नेट के माध्यम से आसानी से मिल जायेगे|
पढ़ाई के दौरान कभी न करें ये चीजें
मोबाइल का उपयोग – वैसे आज कल पढ़ाई के साथ मोबाइल का उपयोग करना कोई गलत बात तो नहीं है लेकिन पढ़ाई के बीच में पढ़ाई के काम के अलावा फालतू चीज के लिए मोबाइल का उपयोग करना गलत है| यह आपके पढ़ाई के समय को टिस्टर्ब कर सकता है.
टीवी न देखें – पढ़ाई के समय केवल पढ़ाई पर ध्यान देना चाहियें. कई बच्चे टीवी खोल के बैठ जाते है और साथ मैं पढ़ाई करते है लेकिन टीवी से उनका ध्यान भड़क सकता है इसलिए टीवी का उपयोग न करो तो ही अच्छा होगा|
फालतू चीजों के बारें मैं न सोचें – पढ़ाई के दौरान बहुत से लोग ऐसे भी होते है जो पढ़ाई तो करते है लेकिन उनका ध्यान किसी और कार्य मैं होता है जिससे उनकी पढ़ाई डिस्टर्ब होती है. इसलिए कोशिस करें की फालतू चीजों के बारें मैं न सोचें| केवल अपनी पदाई पे ध्यान दे|