जैसा की हम सभी लोग जानते ही है की उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य कल्याण के लिए समय समय पर सरकारी योजनाएं निकाली जाती है। राज्य के कल्याण एवं उज्वल भविष्य के सरकार हर क्षेत्र में योजनएं निकालती है। कभी शिक्षा एवं स्वस्थ्य के क्षेत्र में तो कभी रोजगार के क्षेत्र में। हर माध्यम से सरकार का मुख्य प्रयास जनकल्याण रहता है और बीते कुछ सालों में सरकार को कामयाबी भी मिली है। उत्तराखंड क्लब के आज के इस लेख के माध्यम से हम आप सभी लोंगो के साथ उत्तराखंड सरकारी योजनाएं 2022 के बारें में जानकारी देने वाले है। यदि आप उत्तराखंड के रहने वाले है तो इस लेख को अंत तक जरुरु पढ़ना। इसमें सभी योजनाएं आपके लाभ के लिए है।
उत्तराखंड सरकारी योजनाएं 2022
- उत्तराखंड ₹1 पानी कनेक्शन योजना
- अग्निपथ भर्ती योजना 2022
- गौरा देवी कन्या धन योजना
- मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना 2022
- मुख्यमंत्री अटल आयुष्मान योजना
- मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना
- मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना
- मधुमक्खी पालन योजना 2022
- दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे योजना
1. – उत्तराखंड ₹1 पानी कनेक्शन योजना
उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य में जल पूर्ति के लिए उत्तराखंड ₹1 पानी कनेक्शन योजना की शुरुवात की है। योजना का मुख्या उद्देश्य राज्य के हर घर में पानी को पहुँचाना है। राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा जल जीवन मिशन के तहत राज्य के 15,647 गांवों में 15,09,758 परिवारों तक पीने का स्वच्छ पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। बता दें की इस योजना में उत्तराखंड जल संस्थान के साथ स्वजल एवं पेयजल निगम को कार्यदायी एजेंसी बनाया गया है। यही तीनों मिलकर योजना को लक्ष्य तक पहुंचाएंगे।
जैसा की हम सभी लोग जानते ही है की उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में पानी की आपूर्ति एक बड़ी समस्या है। आज भी कई गांव ऐसे है जिन के पास पीने के पानी की सुविधा न होने कारण वे लोग दर बदर भटकते रहते है। ऐसे में सरकार की इस योजना से यह उम्मीद तो बंधती है की लोगों की सालों से चली आ रही पानी की समस्या जरूर निजाता पाया जायेगा।
पूरा पढ़ें – उत्तराखंड ₹1 पानी कनेक्शन योजना
2.- अग्निपथ भर्ती योजना 2022
देश की सुरक्षा में अपना योगदान देने वाले बेरोजगार युवाओं के लिए भारतीय रक्षा मंत्रालय द्वारा अग्निपथ भर्ती योजना की शुरुवात की है जिसके अंतर्गत वायु सेना , थल सेना , और नौ सेना में युवाओं को भर्ती किया जायेगा। जिन्हे अग्निवीर के नाम से जाना जायेगा। इस योजना के अंतर्गत चयनित ब्यक्ति को 30000 रूपए मासिक वेतन का साथ 4 चार साल सेवा प्रदान करने का अवसर दिया जायेगा। अग्निवीर भर्ती योजना का लाभ लेने के लिए सरकार द्वार चयन प्रक्रिया रखी गई है। पात्रता रखने वाले युवाओं को ही योजना में शामिल किया जायेगा।
पूरा पढ़ें – अग्निपथ भर्ती योजना 2022
3.- गौरा देवी कन्या धन योजना
जिस तरह से बेटे इस देश का भविष्य है ठीक उसी प्रकार से बेटियाँ भी इस देश का भविष्य है। हम सभी जानते है की केवल पुरुष युवा वर्ग को ही आगे बढ़ने का अवसर दे कर देश आगे नहीं बढ़ सकता और ना ही देश समृद्ध हो सकता है इसलिए आगे बढ़ने का अधिकार देश के बेटियों को भी मिलना चाहियें। इसी बात को भली भाँति जानते हुए उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा 2017 में नंदा देवी कन्या धन योजना का सुभारम्भ किया गया है जिसके अंतर्गत राज्य में रह रहे गरीब परिवार के बेटियों को बाहरवीं पास करके आगे की पढाई के लिए 52000 रूपए की आर्थिक मदद दी जाती है।
पूरा पढ़ें – गौरा देवी कन्या धन योजना
4.- मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना 2022
जैसा की हम सभी लोग जानते है की आज के समय में बिटिया का जन्म होने के पीछे लोगों में किस तरह की सोच बैठी हुई है। चाह कर भी लोग बेटियों को जन्म नहीं देना चाहते। इसी बात की अवधारणा को बदलने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी ने मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का शुभारंभ किया गया है। योजना का लक्ष्य राज्य के गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान बालिका और माँ को सुरक्षा प्रदान करना है। योजना के तहत महिलाओं को प्रसव के दौरान काम आने वाली मुलभुत चीजें प्रदान की जाएगी । जिसके तहत 50000 से भी अधिक महिलाओं को लाभ प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
पूरा पढ़ें – मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना 2022
5.- मुख्यमंत्री अटल आयुष्मान योजना
अटल आयुष्मान योजना उत्तराखंड सरकार द्वारा गरीब परिवारों को मध्य नजर रखते हुई बनाई गई है| जिसके तहत उत्तराखंड मैं रह रहे प्रत्येक गरीब परिवार के ब्यक्ति को स्वस्थ्य सुविधा प्रदान की जा रही है| जिसमें पीड़ित परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपय तक की आर्थिक मदद स्वस्थ्य सुविधा के तौर पर दी जा रही है| ताकि उत्तराखंड मैं रह रहा हर एक गरीब परिवार जो की बीमारी का इलाज कराने मैं असमर्थ है उनकी मुख्य रूप से सहायता की जाये, आप इस योजना का लाभ किस तरह से प्राप्त कर सकते है और क्या क्या डाक्यूमेंट्स और पात्रता इस योजना के लिए राखी गई है चलिए यह भी जान लेते है|
पूरा पढ़ें – मुख्यमंत्री अटल आयुष्मान योजना
6.- मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई गई एक ऐसी स्वास्थ्य योजना है| जिसके तहत उत्तराखंड में रह रहे गरीब परिवार के निवासियों को ₹50000 तक की हेल्थ इंश्योरेंस के तहत इलाज के दौरान आर्थिक मदद दी जाती है. जो भी परिवार उत्तराखंड के गरीब रेखा के अंतर्गत आते हैं और जो आर्थिक रूप से इलाज कराने में असमर्थ हो उत्तराखंड सरकार द्वारा उन्हें ₹50000 तक की मदद की जाएगी. इस योजना का लाभ दो चरणों के माध्यम से दिया जाएगा प्रथम चरण में आवेदक को ₹50000 स्वास्थ्य सुविधा एवं द्वितीय चरण में इसे बढ़ाकर 125000 किया गया है. बताना चाहेंगे कि यह योजना हर एक परिवार के लिए नही है उत्तराखंड के बीपीएल कार्ड धारकों के लिए हैं. इसके लिए क्या-क्या पात्रता है और किस तरीके से इस योजना का लाभ ले सकते हैं चलिए यह भी जान लेते हैं|
पूरा पढ़ें – मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना
7.- मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना
अब आप सोच रहें होंगे की आखिर मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना क्या है और कैसे यह काम करती है बताना चाहिँगे की उत्तराखंड का 70 प्रतिशत भाग पर्वतीय है और यहाँ रहने वाली सभी माताओं एवं बहनों को पशुओं के चारे के लिए जंगल जाना पड़ता है जिसके कारण महिलाओं को दिक्क्त तो होती है लेकिन उससे भी ज्यादा चिंता का बिषय यह है की गर्मियों मैं जंगलों मैं आग के लग जाने के कारण चारें की ब्यवस्था कर पाना मुश्किल होता है. जिससे सीधा असर दुग्ध उत्पादन पर देखने को मिलता है।
पूरा पढ़ें – मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना
8.- मधुमक्खी पालन योजना 2022
सरकार द्वारा देश की जनता को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई प्रकार के प्रयाश किये जा रहे है. कभी युवाओं के लिए नौकरियों की भर्तियां निकाल कर तो कभी नए नए योजनाओं को शुरू करके| लोग खुद का व्यवसाय शुरू कर सके इसके लिए सरकार द्वारा मधुमक्खी पालन की मुहीम चलाई जा रही है. इस योजना के तहत हर एक इच्छुक ब्यक्ति अपना मधुमक्खी फार्म खोल सकते है और फार्म खोलने के दौरान सरकार द्वार आर्थिक रूप से मदद दी जाती है| जिसके बाद मधुमक्खी पालक शहद को बाजार में बेच कर अपना रोजगार प्राप्त कर सकते है|
पूरा पढ़ें – मधुमक्खी पालन योजना 2022
9.- दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे योजना
भारतीय सरकार द्वारा सन 2021 को दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे योजना की शुरुवात की गई जिसका मुख्या लक्ष्य भारत मैं हो रही बेरोजगरी को कम करके भारतीय जनता को आत्मनिर्भर बनाना है| जिससे की हर एक बेजरोगार युवा आत्मनिर्भर बन पाए और खुद के कौशल से अपना ब्यापार शुरू कर पाए. दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे योजना मैं प्रत्येक योग्य ब्यक्ति को होमस्टे बनवाने के के लिए आर्थिक मदद दी जाती है जिससे की वह खुद का होमस्टे बना कर अपने साथ साथ लोगों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त करा सकें. इससे होगा यह की जो पर्यटक दूर दरार इलाके मैं रहने आते है जहाँ उन्हें होटल की सुविधा मिल पाना मुश्किल हो या यूँ कहे की जहा पर होटल्स नहीं होते है उन जगहों पर होमस्टे का निर्माण करके आने वाले पर्यटकों को आवास दिया जाता है. इससे भारतीय टूरिज्म को बढ़ावा भी मिलता है और लोगों को रोजगार भी मिल जाता है|
पूरा पढ़ें – दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे योजना