उत्तराखण्ड क्लब के आज के इस लेख मैं हम आपको मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में बताने वाले हैं. उत्तराखंड के निवासियों की स्वास्थ्य सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की है. जिसके तहत राज्य में रह रहे हर एक गरीब परिवार के इलाज के दौरान आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. जानकर खुशी होगी कि कौन-कौन से लोग इस योजना के लिए पात्रता रखते हैं और कैसे हम मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं. बने रहिए उत्तराखंड क्लब के साथ अंत तक|
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना क्या है
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई गई एक ऐसी स्वास्थ्य योजना है| जिसके तहत उत्तराखंड में रह रहे गरीब परिवार के निवासियों को ₹50000 तक की हेल्थ इंश्योरेंस के तहत इलाज के दौरान आर्थिक मदद दी जाती है. जो भी परिवार उत्तराखंड के गरीब रेखा के अंतर्गत आते हैं और जो आर्थिक रूप से इलाज कराने में असमर्थ हो उत्तराखंड सरकार द्वारा उन्हें ₹50000 तक की मदद की जाएगी. इस योजना का लाभ दो चरणों के माध्यम से दिया जाएगा प्रथम चरण में आवेदक को ₹50000 स्वास्थ्य सुविधा एवं द्वितीय चरण में इसे बढ़ाकर 125000 किया गया है. बताना चाहेंगे कि यह योजना हर एक परिवार के लिए नही है उत्तराखंड के बीपीएल कार्ड धारकों के लिए हैं. इसके लिए क्या-क्या पात्रता है और किस तरीके से इस योजना का लाभ ले सकते हैं चलिए यह भी जान लेते हैं|
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना से किस तरह लाभ होगा
- मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत आवेदक को ₹50000 का कवर दिया जाता है।
- ₹50000 के कवर में लगभग 1206 रोगों का उपचार किया जाता है।
- योजना के अंतर्गत यदि बहुत गंभीर बीमारी होती है तो ऐसी स्थिति मैं ₹125000 का कवर पैकेज दिया जाता है।
- ₹125000 की कवर में लगभग 458 रोगों का उपचार किया जाता हैं।
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए पात्रता
- आवेदक उत्तराखण्ड राज्य का मूल निवासी होना चाहिए
- गरीब रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले होने चाहिएं
- जिन लोगों को सरकारी पेंशन ना मिलती हो
- आवेदक किसी सरकारी सेवा में न हो
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड जिसमें नाम सही हो
- आवादेक का मूलनिवास पत्र
- आवेदक का राशन कार्ड
- बैंक पासबुक के साथ रजिस्टर मोबाईल नम्बर
- आय प्रमाण पत्र और फ़ोटो
उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन
यदि आप भी मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो उसके लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाते हैं आप चाहें तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेवा केंद्र या आप अपने मोबाइल के द्वारा भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. यहां पर आपको सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी और आप आसानी पूर्वक मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ ले सकेंगे|